मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को जन्म दिन की बधाई देने देर रात तक पहुना में लगा रहा लोगों का तांता

रायपुर,जनता तक खबर/22 फरवरी 2024 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जन्म दिन की बधाई देने पहुना में आज देर रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी पहुना में उनसे भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर सामाजिक, व्यापारिक, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मुख्यमंत्री को बधाई देने पहुना पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर लोगों से बड़ी आत्मीयता से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा और उन्हें धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने नागरिकों के आग्रह पर केक काटकर जन्मदिन की खुशियां साझा की। इस मौके पर उन्हें फलों से तौला गया।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव, श्री विजय शर्मा, शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, ने जन्म दिन की बधाई दी।

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक श्री धर्मलाल कौशिक, श्री पुन्नूलाल मोहले, श्री किरण सिंहदेव, श्री धरमजीत सिंह, श्रीमती गोमती साय, श्रीमती भावना बोहरा, श्री अनुज शर्मा, श्री संपत अग्रवाल, श्री राजेश अग्रवाल, श्री रामकुमार यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बधाई दी।

विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। इनमें राजपत्रित अधिकारी संघ, कोटवार संघ, राष्ट्रीय सिक्ख संगठन, रायपुर इस्कॉन, रायपुर साहू समाज, रजक समाज, छत्तीसगढ़ ब्राह्मण सेवा समिति सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधि मंडल शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री साय को उनके जन्मदिवस पर भारती बंधु और पंडवानी गायिका श्रीमती उषा बारले ने भी बधाई दी। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने राम दरबार का मॉडल, रामलला का चित्र, रामचरित मानस और उनका पोट्रेट भी भेंट किया। शांति सरोवर की बहनों ने भी सविता दीदी के नेतृत्व में भेंटकर मुख्यमंत्री को तिलक लगाकर आरती उतारी और जन्म दिवस की बधाई दी। सिक्ख समाज की ओर से मुख्यमंत्री को उनके जन्म दिवस पर सरोपा भेंटकर बधाई दी।

पहुना में सजा खाटू श्याम बाबा का दरबार
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर पहुना में खाटू श्याम बाबा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। पहुना में आज श्याम दरबार लगाया गया और श्याम संकीर्तन का आयोजन भी किया गया। भजन गायक राजेश शर्मा और अभिषेक गर्ग भजन संध्या में भजन प्रस्तुत किया। खाटू श्याम दरबार राजस्थान के महाराज श्री श्याम सिंह चौहान और सूरजगढ़ के महाराज श्री ओम प्रकाश इंदौरिया भी इस मौके पर उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129