CG jtk : तालाब में डूबे मृत बच्चों के परिजनों को विधायक मोतीलाल साहू ने दिए 4-4 लाख रुपए की चेक..

रायपुर,जनता तक खबर/27 सितम्बर 2024, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने मृत बच्चों के परिजनों को 4 – 4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की है। इस माना मंडल में रहने वाली नेहा बाई के पुत्र विवेक एवं विनीत राउत के पुत्र तेजस की अमलीडीह अपना गार्डन के पास तालाब में डूबने से मौत हो गई थी।
इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए विधायक ने राज्य शासन से बच्चों के परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया था।