रायपुर : शराब पीकर गाड़ी चलाने पर चालक को लगा झटका, 10 हजार रुपये का जुर्माना..

शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालक के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही
रायपुर,जनता तक खबर/रायपुर अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने, देर रात्रि तक अकारण घुमने वालों तथा शराब का सेवन कर दोपहिया/चारपहिया वाहन चलाने वालों सहित कानून व शांति व्यवस्था के मद्देजनर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संताष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले के नेतृत्व में दिनांक 30-31.07.2024 की दरम्यानी रात्रि थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत चेकिंग पाईंट लगाकर सघन चेकिंग किया गया।
चेकिंग के दौरान 01 माईस्ट्रो वाहन चालक द्वारा शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन चालक के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर चालान न्यायालय के समक्ष पेश किया जहांन्यायालय द्वारा वाहन चालक पर 10,000/- रूपये का अर्थदंड से दंडित किया गया।