धमतरी : स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में 41 शहीद जवानों के परिजनों का किया जाएगा सम्मान

धमतरी,जनता तक खबर/14 अगस्त 2024,राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नक्सल मोर्चों में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जिले के 41 पुलिस जवानों के परिजनों को मुख्य समारोह स्थल डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में मुख्य अतिथि विधायक कुरूद श्री अजय चन्द्राकर द्वारा शॉल एवं श्रीफल प्रदाय कर सम्मानित किया जाएगा।

इनमें नगरी तहसील के फरसियां के शहीद आरक्षक श्री रतन लाल मरकाम, बाजार पारा नगरी के श्री प्यारेलाल सोम, ग्राम कौहाबाहरा के श्री निर्मल कुमार नेताम और भीतररास के शहीद आरक्षक श्री नवल किशोर शांडिल्य के परिजनों का सम्मान किया जाएगा।

इसी तरह धमतरी तहसील के संबलपुर के शहीद आरक्षक श्री नारायण सोरी, सांकरा के श्री नोहरू राम नेताम, गागरा के श्री संतोष कुमार नेताम, परेवाडीह के श्री टिकेश्वर कुमार ध्रुव, श्यामतराई के श्री रामेश्वर ध्रुव, जल विहार कालोनी रूद्री के श्री तिला राम ठाकुर, दुलारी नगर रूद्री के श्री खगेन्द्र कश्यप, ग्राम विश्रामपुर के शहीद आरक्षक श्री भूषण मंडावी और ग्राम रावनसिंघी के शहीद आरक्षक श्री वासुदेव ध्रुव के परिजनों का सम्मान किया जाएगा।

इसी तरह नगरी तहसील के ग्राम सेमरा के शहीद आरक्षक श्री धनराज ध्रुव, जैतपुरी के श्री शिव कुमार कोर्राम, कमईपुर मगरलोड के श्री राधेश्याम नागवंशी, भैंसासांकरा के श्री आदित्य साहू, आमगांव के श्री चन्द्रहास ध्रुव, छिपली के श्री खिलावन बिसेन, कोटपारा नगरी के श्री हेमंत कुमार सोम, लाइनपारा के श्री धर्मेन्द्र साहू, पोड़ागांव के शहीद आरक्षक श्री विजय सूर्याकर और जंगलपारा नगरी के शहीद आरक्षक मोहम्मद अमजद खान के परिजनों का सम्मान किया जाएगा।

शांतिनगर चिखली के शहीद प्रधान आरक्षक श्री चंद्रशेखर रंगारी, ग्राम सातबाहना के श्री सियाराम ध्रुव और मल्हारी के शहीद प्रधान आरक्षक श्री विरेन्द्र सोम के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। रानीगांव के शहीद उप निरीक्षक श्री कोमल साहू, ग्राम छिंदभर्री के सहायक निरीक्षक श्री कैलाश नेताम और बरबांधा के शहीद निरीक्षक श्री देवनाथ नागवंशी के परिजनों का सम्मान किया जाएगा।

इसी तरह ग्राम पदमपुर के शहीद प्रधान आरक्षक श्री शिवप्रसाद शर्मा, खड़पथरा के श्री देवनाथ नाग, गट्ासिल्ली के श्री महावीर मरकाम, ग्राम आमगांव के शहीद निरीक्षक श्री विनोद कुमार ध्रुव और ग्राम अर्जुनी के शहीद विशेष पुलिस अधीकारी श्री तीरण सिंह मांझी के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मगरलोड के ग्राम नारधा के शहीद आरक्षक श्री ललित दीवान, ग्राम मारागांव के श्री छबिलाल कांशी और भैसमुण्डी कुरूद के शहीद प्रधान आरक्षक श्री नकुल ध्रुव के परिजनों का सम्मान किया जाएगा।

साथ ही ग्राम खरेंगा के भारतीय सैनिक शहीद श्री मनीष कुमार ध्रुव, भंवरमरा के श्री केशव निषाद, भेंडरी के श्री बलराम ध्रुव और उमरादाह के शहीद श्री यनेश्वर सलाम के परिजनों का सम्मान किया जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129