रायपुर : देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म, घर में अकेला देख उठाया फायदा..

रायपुर,जनता तक खबर/अभनपुर से बड़ी खबर अपने ही भाभी से दुष्कर्म करने वाले देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देवर ने भाभी के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दिया था। घर में भाभी को अकेला देखकर देवर ने भाभी को हवास का शिकार बना लिया,आरोपी देवर का नाम भूपेंद्र साहू बताया जा रहा है। पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है ।