छत्तीसगढ़ : भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र अभियान आरंभ, बिलासपुर की विधानसभा के लिए सौंपी गई सुझाव पेटी

बिलासपुर, भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए घोषणा पत्र सुझाव कमेटी के संयोजक एवं सांसद विजय बघेल ने आज यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र सत्य पर आधारित होगा। भारतीय जनता पार्टी सेवा के लिए सरकार बनाना चाहती है जबकि कांग्रेस के लोग शासन चलाने के लिए सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं।

जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र सत्यता पर आधारित होगा क्योंकि आज झूठ और फरेब की भरमार है।उन्होंने कहा कि यह सही है कि पिछले चुनाव में हमसे कुछ गलती हुई जिसके चलते कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई ।इसकी ना तो हमने और ना ही कांग्रेस के नेताओ ने कल्पना की थी ।यहां तक कि मतदाताओं ने भी उम्मीद नहीं थी कि कांग्रेस सत्ता में आ रही है ।भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों पर सिमट गई इसके बावजूद भी हमने नहीं कहा था कि हम शराबबंदी करेंगे जबकि कांग्रेस के लोगों ने अपनी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं से गंगाजल हाथ में लेकर कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही शराबबंदी की जाएगी लेकिन आज शराबबंदी तो दूर की बात आज घर घर और गली गली में शराब बिक रही हैं कोची यों के माध्यम से गांव गांव में शराब बिकवा ई जा रही है

श्री बघेल ने कहा कि घोषणा पत्र सुझाव अभियान को सभी वर्ग से समर्थन मिल रहा है और इस बात की खुशी है कि अभी तक 25000 से ज्यादा सुझाव व्हाट्सएप पर आ चुके हैं तथा 3000 से ज्यादा सुझाव लोगों ने ईमेल के जरिए भेजा है ।आज सभी संभागीय मुख्यालय में घोषणा पत्र सुझाव अभियान को लेकर प्रेस वार्ता किए जाने का कार्यक्रम था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री लीला राम भोजवानी के निधनके कारण दुर्ग और राजनंदगांव में यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है। घोषणापत्र अभियान समिति के लोग जिला स्तर पर दौरे की व्यवस्था करेंगे तथा सभी वर्गों से संपर्क किया जाना तय करेंगे ।भारतीय जनता पार्टी अपनी घोषणा पत्र के तहत सुझाव लेने के लिए लोक कलाकारों, साहित्यकारों, पंचायत सचिव ,सफाई कर्मियों ,व्यापारियों ,उद्योगपतियों, मितानिनो ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, अधिवक्ता संघ, संगठित कर्मचारी संघ ,पत्रकारों आदि से सुझाव लेगी बस्तर और सरगुजा संभाग में तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले ग्रामीण भाइयों से और सामाजिक संस्थाओं से भी सुझाव लिया जाएगा ।भारतीय जनता पार्टी में इस तरह के सुझाव की शुरुआत कर पुरानी परिपाटी से हटकर नई परिपाटी शुरू की है ।भाजपा अर्थशास्त्रियों से भी संपर्क करके घोषणा पत्र के बारे में सुझाव तो लेगी ही साथ ही भ्रष्टाचार को कैसे रोका जाए इस पर भी उनके विचार जानेंगे। हम पेंशनरों से भी सुझाव प्राप्त करेंगे।

उन्होंने कहां की भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के किसानों से भी घोषणा पत्र को लेकर सुझाव मांगेगी ।कांग्रेस की सरकार ने किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन कर्ज उन्हीं किसानों का माफ किया गया है जो सिर्फ जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के किसान हैं अन्य बैंकों से लोन लेने वाले किसानों का कर्ज माफी नहीं किया गया ।यह सरकार सिर्फ झूठ पर आधारित सरकार है और प्रदेश की जनता अब कांग्रेस पर भरोसा नहीं करने वाली है। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में झूठ का घोषणा पत्र तैयार करवाया था मगर भारतीय जनता पार्टी सच पर आधारित घोषणा पत्र तैयार कराएगी ।पत्रकारों के इस प्रश्न पर कि यदि कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी का वादा करके शराबबंदी नहीं किया है तो क्या भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी को प्रमुखता से लागू करने का वादा करेगी ,श्री बघेल ने कहा कि यह सब सुझाव आने और उसकी छटनी किए जाने के बाद कुछ कहा जा सकता है अभी से हम इस पर कुछ नहीं बता सकते ।

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक धरमलाल कौशिक, डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, हर्षिता पांडे ,लखन लाल साहू, रामदेव कुमावत सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129