Jtk: प्रभा हुसैन ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया संपूर्ण भारत में 55+आयु वर्ग में 5km रनिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया..

रायपुर,जनता तक खबर/18 फरवरी 2024 5th नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 गोचीबौली स्टेडियम हैदराबाद (तेलंगाना) 8th – 11th फरवरी 2024 में आयोजित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ दुर्ग भिलाई की मास्टर्स महिला एथलीट प्रभा हुसैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संपूर्ण भारत में 55+आयु वर्ग में 5km रनिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया और 1500मीटर रनिंग में संपूर्ण भारत में दूसरा स्थान हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया ।

प्रभा हुसैन ने बताया नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियन बनने का सारा श्रेय अपने पति श्री अख्तर हुसैन ,बेटी आफरीन अंजुम हुसैन और बेटा अफरोज इफ्तेखार हुसैन को दिया बेटा अफरोज दिल्ली से हैदराबाद अपनी मां को सपोर्ट ,प्रेरित करने के लिए आए।

प्रभा हुसैन ने कहा परिवार के पूरे सहयोग से ही आज मैं अपने इस मुकाम तक पहुंच पाई हू।
56+ old age प्रभा हुसैन एक महिला होते हुए इनमे अनेक गुण विद्यमान है

साहसी महिला स्काईडाइवर जिन्होने दुबई में 13000 फीट की ऊंचाई से हवाई जहाज से छलांग लगाई।13/8/2022 को।

एथलीट – 5 किमी में और लंबी कूद में पूरे भारत में पहला, 1500 मीटर में दूसरा, और 800 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए  चैंपियनशिप का खिताब मिला 10 ,11/2/2023 को।

एनसीसी – गणतंत्र दिवस परेड में 2 बार दिल्ली में शामिल हुई और वहां भी मैराथन में पूरे भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया 1985 और 1987 को।
पंजा कुश्ती में सम्पूर्ण भारत में पहला स्थान प्राप्त किया 1984 को।

अंतर्राष्ट्रीय मैराथन 21 किमी में दूसरा स्थान प्राप्त किया 1987 को ।
बुलेट/जीप करतब
YouTuber – 18 लाख से ज्यादा व्यूज। 4.67k सब्सक्राइबर।
पशु सेवा।

भारत का सबसे ऊंचा हिमालयन Bungg jupping ऋषिकेश में करने वाली भारत की सबसे अधिक आयु वाली 55 वर्षीय पहली महिला बनी 15/4/2023 को।
जे के इंडिया इंटरनेशनल सुपर मॉडल दुबई में क्लासिक कैटेगरी में 2nd runner-up रही।7/8/2023 को।

76km तिरंगा यात्रा जो पद यात्रा था को पूरा करने वाली एकमात्र अकेली महिला बनी 12,13,14/8/2023 को।

भिलाई विधानसभा के विधायक आदरनीय श्री देवेन्द्र यादव जी, छत्तीसगढ़ मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष नबी मोहम्मद ,और सभी युवा और मास्टर्स खिलाड़ी दोस्तो ने प्रभा हुसैन को बधाई और शुभकामनाएं दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129