रायपुर : माना में दर्दनाक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक हादसे में , युवक-युवती की मौके पर मौत…

रायपुर,जनता तक खबर/ रायपुर माना में आज एक तेज रफ्तार वाहन ने युवक – युवती की जान चली गई हैं. दरअसल इस दौरान सामने से आ रही एक तेज वहां के डिवाइडर से हुए टकराव के कारण इन युवक युवती मौके पर ही मौत हो गई है. इस वाहन की की रफ़्तार इतनी तेज थी की डिवाइडर से टकराने के बाद बाकि बाइक में सवार व्यक्ति 40 मीटर दूर जाक फेका गए थे.जानकारी के मुताबिक ये घटना शुक्रवार की रात को लगभग 12 से 2 बजे के करीब हुई थी.
माना चौक में हुआ हादसा :
वहीं यह हादसा PTS माना चौक में के आसा पास का बताया जा रहा हैं. पुलिस में मिली जानकी के मुताबिक यहां युवक रायपुर के डीडी नगर स्थित हॉस्टल में रहता था. वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर 112 गाड़ी पहुंची हुई थी।
फ़िलहाल अभी पुलिस इस मामले युवक युवती के पता साजी के कार्य में जुटी हुई है. बतादें यहां पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का बताय जा रहा है।