कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठके संपन्न

मोदी सरकार की विफलता कांग्रेस की न्याय गारंटी हमारे चुनावी मुद्दे – दीपक बैज

रायपुर,जनता तक खबर/31 मार्च 2024 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दो महत्वपूर्ण बैठके लिया। पहली बैठक प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ताओं की हुई तथा दूसरी बैठक जिलो के प्रभारी, पदाधिकारियो की हुई।

प्रवक्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस चुनाव में हमें दो महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है। पहली मोदी सरकार की 10 वर्ष की विफलता वादाखिलाफी दूसरी कांग्रेस ने जनता हर वर्ग के लिये जो पांच गारंटी दिया है, उनको हर मंच से हमे जनता के बीच उठाना है। उन्होंने कहा कि नारी न्याय में हर महिला को सालाना 1 लाख रू. देने की गारंटी कांग्रेस ने दिया है। किसानों को एमएसपी देने के लिये कांग्रेस कानून बनायेगी। मनरेगा मजदूरों की मजदूरी कांग्रेस 200 से बढ़ाकर 400 करने की गारंटी देती है। साथ कांग्रेस 30 लाख युवाओ को रोजगार देने की गारंटी देती है तथा कांग्रेस हर जिलो में 5000 करोड़ की बजट बनाया जायेगा जो युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में मद्द करेगी।

बैठक को संबोधित करते हुये सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि प्रवक्ता पार्टी का चेहरा होते है। हर प्रवक्ता को आक्रमकता से मोदी सरकार की 10 सालों की विफलता को जनता तक पहुंचानी है। महंगाई, बरोजगारी, किसानों से महिलाओं से धोखा इस चुनाव में हमारे बड़े मुद्दे है। भाजपा चुनाव को मुद्दो से भटकायेंगी, लेकिन हमें जनता के मुद्दों को छोड़ना नहीं है।

जिला प्रभारी पदाधिकारियों की बैठक में सभी जिलो में चुनाव प्रचार कार्यो एवं संगठनात्मक गतिविधियो की समीक्षा की गयी। सभी को अपने प्रभार जिलो में बूथ कमेटियों तक की सक्रियता से निगरानी तथा प्रत्याशियो के प्रचार अभियान को गति देने का निर्देश दिया गया।

बैठक में प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा, धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, सुरेन्द्र वर्मा, विकास तिवारी, श्रीकुमार मेनन, प्रवक्ता नितिन भंसाली, अभय नारायण राय, वंदना राजपूत, अमित श्रीवास्तव, अजय गंगवानी, सत्यप्रकाश सिंह, परवेज अहमद, ऋषभ चंद्राकर, अनुभव शुक्ला, जावेद खान, रवि गवलानी, अंशुल मिश्रा, सतनाम पनाग, शारिक रईस खान, दीपक पांडे, सुजीत घिदौडे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129