क्रेडा विभाग के कार्यो की जमीनी हकीकत जानने कड़ी धूप में क्रेडा सीईओ श्री राणा पहुंच रहे विभिन्न जिला,मुंगेली में अचानक पहुंचे CEO को देख अधिकारियों में मचा हड़कंप..

कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर बिलासपुर जिले के जिला प्रभारी एवं मुंगेली जिले के उप अभियंता को नोटिस जारी।

रायपुर,जनता तक खबर/क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री राजेश सिंह राणा, (आई ए एस.) द्वारा जिला मुंगेली के क्षेत्रांतर्गत विभिन्न परियोजनाओं में चल रहे कार्यों एवं पूर्व से स्थापित सौर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें लोरमी क्षेत्र के ग्राम कोदवाबानी के हितग्राही श्री वैशाखुराम के सौर सुजला योजना फेस-04 अंतर्गत स्थापित सोलर पम्प एवं गैंजी के हितग्राही श्री माधोप्प्रसाद के यहां सौर सुजला योजना फेस-08 अंतर्गत स्थापित सोलर पम्प का निरीक्षण किया गया एवं हितग्राहियों से पम्प के सुचारू संचालन व उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही संयंत्रो के उचित रखरखाव के संबंध में एवं पम्प में किसी भी प्रकार की खराबी आने पर स्थापनाकर्ता इकाईयों के जमा सुरक्षा निधि से राशि कटौती कर तत्काल सुधार कराने हेतु अधिकारियों को

निर्देशित किया गया। वर्तमान में सौर ग्रामीण विद्युतीकरण अंतर्गत ग्रामों में केवल रात्रिकालीन अवधि में निर्धारित समय तक ही विद्युत आपूर्ति का प्रावधान है किन्तु ग्रामीणों को दिन के समय में भी सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उपलब्ध किये जाने हेतु मुंगेली जिले के 25 ग्रामों में 16 घंटे की विद्युत आपूर्ति का प्रस्ताव क्रेडा द्वारा तैयार किया जाकर स्वीकृति हेतु भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है। इन सभी ग्रामों में 16 घंटे सौर विद्युत आपूर्ति की संभावना को देखते हुए क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा के द्वारा ग्रामों का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया।

वनक्षेत्रांतर्गत ग्राम बिंदावल के मेन रोड व उपरपारा, ग्राम कटामी के छैलू ऑपरेटर के घर के पास व दैहानपारा में जल जीवन मिशन योजनातर्गत स्थापित सोलर ड्यूल पम्प संयंत्र एवं ग्राम छपरवा में सौर सुजला योजना फेस-08 अंतर्गत हितग्राही श्री मानसिंह एवं रामसिंह के यहां स्थापित सोलर पम्प का निरीक्षण किया गया। साथ ही ग्राम कटामी में सौर ग्रामीण विद्युतीकरण अंतर्गत स्थापित सौर संयंत्र, क्षमता 7.2 कि.वा. का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्रेडा के उपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों को विभिन्न परियोजना अंतर्गत चल रहे कार्य जैसे जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, सोलर हाई मास्ट संयंत्र, सोलर पावर प्लांट एवं अन्य संयंत्रों के स्थापना के दौरान सतत् स्थल निरीक्षण करते हुए निविदा के मापदण्डानुसार गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुए कार्य ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये है। इसके अतिरिक्त वारंटी अवधि में अकार्यशील कंट्रोलर एवं सौर संयंत्रों को इकाई से समन्वय कर आवश्यक सुधार कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही जिन संयंत्रों की वारंटी समाप्त हो चुकी है, उन संयंत्रों के सुधार हेतु स्पेयर सामग्रियों की मांग किये जाने का निर्देश दिए गये है।

श्री राणा के क्रेडा सी.ई.ओ. के पद पर कार्यभार संभालने के प्रारंभ से ही राज्य में क्रेडा के माध्यम से संचालित सोलर योजनाओं से संबंधित कार्यों के गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, साथ ही इस संबंध में गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर लगातार कार्यवाहियां भी की जा रही हैं। इसी क्रम में जिला मुंगेली में कार्यों के गुणवत्तायुक्त नही पाये जाने पर जिले के उप-अभियंता श्री शिवेन्द्र सिंह को नोटिस जारी किया गया। इसी प्रकार जिला बिलासपुर में भी कार्यों की गुणवत्ता संतोषप्रद नही पाये जाने पर बिलासपुर जिले के जिला प्रभारी श्री नन्दकिशोर राय को भी नोटिस जारी किया गया।

निरीक्षण के दौरान श्री सी.एस. गोस्वामी, अधीक्षण अभियंता, क्रेडा, जोनल कार्यालय बिलासपुर, श्री जे.एन बैगा, कार्यपालन अभियंता, क्रेडा प्रधान कार्यालय रायपुर एवं जिला बिलासपुर तथा मुंगेली के अधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129