बालोद थाना प्रभारी की अनुकरणीय पहल : सिटी कोतवाली में शहीद जवान निलेश ठाकुर जी की माता ने किया ध्वजारोहण,शहीद जवान के परिवार को मिला सम्मान

बालोद,जनता तक खबर/आज पुरे देश में 75 वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी कड़ी में बालोद जिले के जिला मुख्यालय के थाना बालोद प्रभारी रविषंकर पांडे की एक विशेष पहल सामने आई है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी थाना बालोद में ध्वजारोहण किया गया पर
इस बार किसी थाना प्रभारी या अधिकारी ने ध्वजारोहण नहीं किया बल्कि थाना प्रभारी के द्वारा शहीद जवान निलेश ठाकुर जी माता श्रीमती कुमारी बाई ठाकुर को ध्वाजारोहण के लिए आमंत्रित किया था और उन्हीं के द्वारा इस वर्ष थाना परिसर में ध्वजारोहण किया गया।थाना प्रभारी के उठाए गए इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है कहीं ना ऐसे कार्यो से शहीद जवान के परिवार को बड़ा सम्मान मिला है।