बस्तर दंतेवाड़ा : पुलिस नक्सल मुठभेड़, उफनती नदी को पार कर सुरक्षाकर्मियो ने नक्सली प्लाटून कमांडर को मार गिराया, 1 लाख का था इनाम

मौक़े से एक पुरुष माओवादी का शव, बीजीएल लांचर,बीजीएल सेल, विस्फोटक सामग्री,आईईडी,नक्सल वर्दी ,जूते चप्पल सहित नक्सल सामग्री बरामद

बस्तर दंतेवाड़ा,जनता तक खबर/12 अगस्त 2024,बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी0 (भा0पु0से0) पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा0पु0से0) एवं उप महानिरीक्षक (परिचालन) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री विकास कठेरिया (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा0पु0से0), श्री स्मृतिक राजनाला (भा0पु0से0) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा0पु0से0) के निर्देशानुसार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत् जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के थाना गीदम अंतर्गत गुमलनार गिरसापारा तथा करकावाडा के जंगल पहाड़ी में माओवादियों के प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के इंद्रावती एरिया कमेटी के एरिया कमेटी सदस्य सगनु ,कृष्णा,मिट्टू सहित 10-15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना के आधार पर दिनांक 10.08.2024 को ज़िला दंतेवाड़ा के डीआरजी बस्तर फाइटर्स की स्माल एक्शन टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार उयके (रापुसे)के नेतृत्व में नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान पर निकली थी।

नक्सल गश्त सर्च अभियान के दौरान कल दिनांक 10.08.2024 को डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स दंतेवाड़ा की टीम ग्राम गुमलनार गिरसापारा करकावाडा के बीच जंगल पहाड़ियों में पहुँचे ही थे कि माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को देखकर नुक़सान पहुँचाने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।

सुरक्षाबलों द्वारा मोर्चा सम्भाल कर आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई।सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौक़े से भाग खड़े हुए।फ़ायरिंग रुकने पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग करने पर मौक़े से एक पुरुष माओवादी का शव, बीजीएल लांचर,बीजीएल सेल, विस्फोटक सामग्री,आईईडी,नक्सल वर्दी ,जूते चप्पल सहित नक्सल सामग्री बरामद हुआ है। इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियो के घायल होने की प्रबल संभावना है ।

मारे गये पुरुष माओवादी की पहचान इंद्रावती एरिया कमेटी में कार्यरत पल्लेवाया मिलिशिया प्लाटून कमांडर(1 लाख ईनामी ) परमेश वेक्को पिता स्व लच्छू वेक्को उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ग्राम पल्लेवाया मेटागुड़ेम थाना बांगापाल ज़िला बीजापुर के रूप में हुई है।

मारे गये पुरुष नक्सली विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल था एवं उसके विरुद्ध जिला दंतेवाड़ा में थाना बारसूर में 01 अपराध दर्ज है।

अपराध क्रमांक 09/2023 धारा 427,435 IPC, छगजसुअधिनियम की धारा 8(1)(3)(5)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129