CG jtk : केसीजी – अवैध नकली देशी शराब बनाने वाले मुख्य मास्टर माइंड सहित अन्य 4‌ लोग गिरफ्तार….

शराब बनाने में प्रयुक्त परिशोधित स्पिरिट, ढ़क्कन, नकली स्टीकर, होलोग्राम उपलब्ध कराने वाले अन्तराज्यीय आरोपियों को नागपुर से किया गया गिरफ्तार

प्रकरण में अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण में सोलह लाख तीस हजार रूपये का मसरूका जप्त

आरोपियों को गंभीर धाराओं 34(1)ख, 34(2), 35, 59 आबकारी एक्ट एवं धारा 318(4),336(2), 336 (3), 340(2), 238, 3(5) बी0एन0एस0 में भेजा गया न्यायिक रिमांड प

छत्तीसगढ़,जनता तक खबर/श्री पुलिस अधीक्षक महोदय त्रिलोक बंसल के निर्देशन में केसीजी पुलिस द्वारा लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 07/09/2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय एवं अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में निरीक्षक अनिल शर्मा प्रभारी साइबर सेल के टीम के द्वारा ग्राम नर्मदा में रेड कार्यवाही कर तीन लोगों को शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया था, नकली शराब होने से कड़ाई से पूछताछ करने नरसिंग उर्फ केजरीवाल ग्राम विचारपुर के द्वारा नकली शराब उपलब्ध कराना बताने पर नरसिंग वर्मा को घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि ग्राम रौन्दा थाना धमधा जिला दुर्ग के किराये के फार्म हाउस में शासकीय शराब दुकान में मिलने वाले देशी शराब का हुबहु नकल तैयार कर अपने साथी विनोद सोनी के माध्यम से निर्माण कर, अलग-अलग शराब कोचियों के माध्यम से क्षेत्र में बिक्री करना बताने पर उक्त फार्म हाउस में दबिश देकर 162 बल्क लीटर मानवीय उपयोग हेतु अनुप्युक्त देशी मदिरा एवम 150 लीटर स्प्रिट एवं 15 बोरी खाली शीशी, पालीथीन के 03 बैग में खाली ढक्कन, बोतल सील करने का मशीन 01 नग कुल सात लाख नौ हजार पांच सौ नब्बे रूपये का मशरूका जप्त

कर थाना गण्डई मे अप0क0 204/24 धारा 34(1)ख, 34(2), 35, 59 आबकारी एक्ट एवं धारा 318 (4), 336 (3), 340(2), 3(5) बी0एन0एस0 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में संलिप्त आरोपी 01. नरसिंग पिता स्व मिलाप वर्मा, 02. विनोद सोनी पिता लखन सोनी 03. मिर्जा वारिस बेग पिता मिर्जा वाहिद बेग 04. सुखूराम पिता शत्रुहन जघेल 05 समीर खान पिता नासिर खान 06 आशीष पिता गन्ना मंडावी 07 रामेश्वर पिता भीखम सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी गिरफ्तार आरोपी नरसिंग वर्मा से कड़ाई से पूछताछ बाद प्रकरण में फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिंक से जुड़े अन्य 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रकरण में आरोपी नरसिंग वर्मा से पूछताछ पर जानकारी मिली कि आज से करीब डेढ़ माह पूर्व नरसिंग वर्मा इसका साथी विनोद सोनी एवं इस अवैध कारोबार के मुख्य सरगना मास्टर माईड जयकरण गुरूपंच निवासी कुटेली तीनो मिलकर नकली शराब का निर्माण एवं बिक्री की योजना बनाये, योजना के मुताबिक नरसिंग वर्मा जो आद्यतन अपराधी है। नागपुर जाकर पूर्व से परिचित शराब तस्कर रोहित बाबर निवासी नागपुर से मिला और योजना से अवगत कराकर, नकली शराब निर्माण हेतु समाग्री उपलब्ध कराने की बात किया ।

तब रोहित बाबर नरसिंग को इस अवैध कारोबार से जुड़े मोहम्मद समीम निवासी नागपुर से मिलाया और डील पक्का होने पर मुख्य मास्टर माईड जयकरण गुरूपंच को सूचित किया ।

जयकरण गुरूपंच नागपुर पहुंचकर नरसिंग के साथ रोहित बाबर और मोहमद समीम से मिला और शासकीय शराब दुकान छत्तीसगढ़ में बिकने वाले देशी शराब की बोतल में लगने वाले स्टीकर, ढक्कन एवं होलोग्राम की हुबहु नकल एक लाख नग उपलब्ध कराने सात लाख रूपये में सौदा पक्का किया और एडवांस के रूप में आधी रकम तीन लाख पचास हजार रूपये मोहमद समीम को दिया। मोहमद समीम एवं रोहित बाबर द्वारा स्टीकर एवं ढक्कन एवं सील मशीन भेजने पर जयकरण द्वारा पुनः दो लाख चालीस हजार रूपये समीम को दिया गया। होलोग्राम स्टीकर नही मिलने से एक लाख रूपये रोका गया था।

तीनो आरोपियो को परिशोधित स्प्रिट, स्टीकर, ढक्कन एवं ढक्कन सील करने की मशीन मिलने उपरांत नकली शराब के निर्माण एवं बॉटलींग हेेतु सुरक्षित जगह की तलाश कर जयकरण गुरूपंच अपने परिचित उमेश वर्मा निवासी मुढ़िया थाना परपोड़ी से मिला और उसके पोल्ट्री फार्म के पास स्थित खाली कमरे को पचास हजार रूपये प्रतिमाह किराये की दर से लिया और नकली शराब बनाने हेतु समस्त समाग्री उसी कमरे में रखकर तीनो आरोपी उसी कमरे में स्प्रिट और पानी मिलाकर शराब का निर्माण करते निर्मित नकली शराब को गेलन में भरकर जयकरण गुरूपंच के द्वारा किराये में रखे फार्म हाउस में ले जाकर बॉटलिंग कर हुबहु नकली शराब तैयार कर कोचियों के माध्यम से क्षेत्र में बिक्री कर रहे थे। शराब बिक्री करने वाले शराब कोचिया राजेन्द्र निषाद निवासी उदयपुर को भी गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण में नरसिंग वर्मा के गिरफ्तारी के बाद से फरार मुख्य मास्टर माईन्ड जयकरण गुरूपंच को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया एवं निरीक्षक अनिल शर्मा साइबर सेल और थाना गण्डई की संयुक्त टीम तैयार कर नागपुर भेजा गया। टीम के द्वारा अथक प्रयास उत्कृष्ठ पुलिसिंग का परिचय देते हुये आरोपी रोहित बाबर एवं मोहमद समीम को गिरफ्तार करने में सफल हुये, मुख्य सरगना जयकरण गुरूपंच के निशांदेही पर सहयोगी उमेश वर्मा के पोल्ट्री फार्म मुढ़िया परपोड़ी में दबिश दी गई। जहां 04 सिन्टेक्स, 02 नग खाली ड्रम , 01 नग टुल्लु पम्प बरामद किया गया।

पूछताछ पर उमेश वर्मा ने बताया कि दिनांक 07/09/2024 को नरसिंग एवं विनोद सोनी के गिरफ्तारी के बाद मुख्य सरगना जयनारायण के कहने पर स्प्रिट को बहा दिया हूं एवं 06 बोरियो में रखे ढक्कन एवं 01 कार्टून स्टीकर को अतरिया ठेलका मुख्यमार्ग पुल से बांध में डूबा दिया हूं।

आरोपियो निशादेही पर पुल केू पास तलाशी किया गया परंतु बहुत अधिक पानी होने से उक्त समाग्री नही मिल पाया। मुख्य आरोपी जयकरण गुरूपंच से अवैध शराब बिक्री की रकम 65000/- रूपये एवं अपराध में प्रयुक्त पुरानी ब्रेजा कार किमती सात लाख रूपये आरोपी उमेश वर्मा से अपराध में प्रयुक्त 01 नग प्लसर मोटर साइकल किमती 70000/- रू0 एवं अन्य आरोपियो से अपराध से संबंधित 15000/- रू0 नगद रकम कुल 80000/- (अस्सी हजार ) रूपये नगद रकम जप्त किया गया है। पांचो आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिंक की जांच जारी है और भी अन्य की संलिप्तता की संभावना है।

उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा, सउनि टैलेश सिंह, प्रआर0 कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक विभाष सिंह , त्रिभुवन यदु एवं थाना प्रभारी गण्डई का योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी का नाम :-
नरसिंग पिता स्व मिलाप वर्मा उम्र 40 साल ग्राम विचारपुर थाना छुईखदान जिला केसीजी (छ0ग0)

आशीष पिता गन्ना मंडावी उम्र 22 साल ग्राम कनेरी थाना मोहला जिला मोहला मानपुर चैकी (छ0ग0)

रामेश्वर पिता भीखम सिंह उम्र 24 साल ग्राम कनेरी थाना मोहला जिला मानपुर मोहला चौकी (छ0ग0)

मिर्जा वारिस बेग पिता मिर्जा वाहिद बेग उम्र 21 साल ग्राम नर्मदा थाना गंडई जिला केसीजी

सुखूराम पिता शत्रुहन जघेल उम्र 24 साल ग्राम खैरा नवापारा थाना छुईखदान जिला केसीजी

समीर खान पिता नासिर खान उम्र 24 साल ग्राम सलोनी थाना खैरागढ़ जिला केसीजी

विनोद सोनी पिता लखन सोनी उम्र 40 साल ग्राम उदयपुर थाना छुईखदान जिला केसीजी

जयकरण गुरूपंच पिता मनहरण गुरूपंच उम्र 42 साल साकिन कुटेलीकला थाना छुईखदान मोबाईल नं0 9325155393

रोहित बाबर पिता सुधाकर बाबर उम्र 37 साल साकिन रामेश्वरी भगवान नगर रोड नागपुर जिला नागपुर (महाराष्ट्र) मोबाईल नं0 9096394045

समीम खान पिता अब्दुल सकुर उम्र 51 साल साकिन बजरंग नगर रमाण कामठी थाना कामठी नागपुर जिला नागपुर (महाराष्ट्र) मो0 नं0 8208457800

राजेन्द्र कुमार पिता मंगल निषाद उम्र 34 साल साकिन उदयपुर थाना छुईखदान मो0 नं0 7000744011

उमेश कुमार वर्मा पिता उमेदी वर्मा उम्र 40 साल साकिन मुढ़िया थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा मो0न0 8319121241

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129