रायपुर दक्षिण उपचुनाव में सुनील सोनी बने भाजपा के प्रत्याशी,कांग्रेस से हो सकते हैं प्रमोद दुबे….

छत्तीसगढ़,जनता तक खबर/रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद सुनील सोनी को उतारा है। वहीं, कांग्रेस की ओर से अभी तक प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, हालांकि पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने नामांकन फॉर्म खरीद लिया है। इससे यह अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस की प्रत्याशी रूप में प्रमोद दुबे हो सकते हैं ।
इस का मतदान 13 नवंबर को और मतगणना 23 नवंबर को होगी। इसलिए, यह चुनाव, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला साबित हो सकता है, जिसमें दोनों दलों की साख दांव पर लगी है।
केंद्रीय चुनाव आयोग की घोषणा
केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर 2024 को रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव की घोषणा की थी। यह सीट बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी। इसीलिए, अब इस सीट पर दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच जोरदार टक्कर की उम्मीद है।