छत्तीसगढ़ : आप प्रत्याशी जसवंत सिन्हा का धुंआधार जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन

बालोद,गुंडरदही,जनता तक खबर/चुनावी दंगल में आप प्रत्याशी जसवंत सिन्हा का क्षेत्र में जनसभा,जनसंपर्क और डोर टू डोर कैंपेन जोरो शोरो पर है,क्षेत्र के हजारों लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ चुके है ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिए बढ़ते रुझान से भाजपा और कांग्रेस में खलबली मच गई है,वहीं गुंडरदही विधानसभा में नए चेहरे को क्षेत्र की जनता मौका हमेशा ही दी है,इस बार भाजपा और कांग्रेस ने पहले भी रह चुके विधायको पर अपना दाव खेला है,वहीं आम आदमी पार्टी ने नए चेहरे शिक्षित युवा को प्रत्याशी के रूप में उतारा है,इससे भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है,आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी क्षेत्र के ग्राम चीचा के निवासी वकील व सामाजिक कार्यकर्ता जसवंत सिन्हा है।आज गुंडरदही विधानसभा के ग्राम रंगचिरई ,कुथरेल ,जरवाय में आप प्रत्याशी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनसभा किया जिसमे सैकड़ों ग्रामीणों ने आप का दामन थामा।साथ ही क्षेत्र के ग्राम ओटेबंध, चाराचार, चौरल, चेदरीबन नवागांव में जोरोशोरो से डोर टू डोर कैंपेन चलाते हुए पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाया गया आम आदमी पार्टी की लहर क्षेत्र में एक नया माहौल बना रही है,कार्यक्रम को सफल बनाने प्रमुख रूप से जसवंत सिन्हा (आप प्रत्याशी), घनश्याम चंद्राकर,विनय गुप्ता, उमाकांत साहू, संत राम यादव, कमल किशोर साहू, राजेंद्र साहू ,राधिका तांडिया, उमेश देशमुख , गुलाब सिन्हा, शंकर लाल बंजारे , महेश गुप्ता ,सविता गजबहिए ,भागवत भूषण साहू, चंद्रहास साहू,ओम प्रकाश साहू सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।