बदलाव की बयार है, बस्तर का जन-जन तैयार है” – भाजपा

जगदलपुर,जनता तक खबर/आज माई दंतेश्वरी की पावन धरा दंतेवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत गीदम में देश के माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित विशाल जनसभा “विजय संकल्प शंखनाद रैली” में सम्मिलित होकर आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी का मार्गदर्शन प्राप्त किया।
माननीय रक्षा मंत्री जी की इस विजय संकल्प जनसभा ने पूरे बस्तर में नए जोश का संचार कर दिया हैI इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने आदरणीय मंत्री जी के समक्ष एक स्वर में पुनः चुनाव चिह्न कमल पर वोट देते हुए क्षेत्र व प्रदेश में फिर से भाजपा को विजयी बनाने के संकल्प को दोहराया।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व माननीय जगदलपुर विधायक श्री किरण देव जी, माननीय दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटामी जी, बस्तर महाराजा श्री कमल चंद्र भंजदेव जी के साथ ही क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, एवं बड़ी सख्य में कार्यकर्ता बंधुओं के साथ मातृशक्ति व देवतुल्य परिवारजन उपस्थित रहे।