कांग्रेस के घोषणापत्र पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का तंज

मोदी की गारंटी ‘केजरीवाल की गारंटी’ की नकल, केजरीवाल की गारंटी पर प्रदेश की जनता का भरोसा – कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप
रायपुर,जनता तक खबर/बीते दिनों कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। जिस पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने तंज कसा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस का घोषणापत्र आम आदमी पार्टी के नीतियों की कॉपी है। हमारी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में फ्री एजुकेशन और फ्री बिजली की गारंटी दी थी, जिसे हमने पूरा किया। आज दिल्ली और पंजाब के करोड़ों परिवारों को इसका फायदा मिल रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि जब हम दिल्ली और पंजाब में फ्री एजुकेशन, हेल्थ और फ्री बिजली की बात करते थे तो कांग्रेस वाले हमारा मजाक उड़ाते थे और आज उसी की नकल कर रहे हैं। इन्होंने 2018 में आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के रूप में हमारे शिक्षा नीतियों की नकल किया लेकिन कहते हैं नकल के लिए अकल की जरूरत होती है, कुछ यही कांग्रेस के साथ हुआ। इन्होंने पुराने स्कूलों को सामने से रंगरोगन करके उस पर अग्रेजी स्कूल का बोर्ड टांग दिया। दरअसल इनकी नीयत ठीक नहीं थी, इसलिए हमारी नकल भी ठीक से नहीं कर पाए।
कोमल हुपेंडी ने कहा, नीति बनाना और उसे ईमानदारी से जमीन पर उतारना दोनों में जमीन आसमान का अंतर है। नीति आप किसी की नकल करके बना सकते हैं लेकिन उसे पूरा करने के लिए साफ नीयत की जरूरत की जरूरत होती है, जो कांग्रेस की सरकार ने बीते 5 सालों में नहीं दिखाई। पूरे 5 साल प्रदेश को लूटने में लगे रहे। इन्होंने हमारे दिल्ली विकास मॉडल की जितने भी कॉपी किए सब फेल साबित, चाहे शिक्षा की बात करें या स्वास्थ्य की। इन्होंने 5 साल में हेल्थ सेंटर तो छोड़िए, हर जिला अस्पतालों में भी इलाज के पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाए। आज भी बस्तर-सरगूजा के लोग गंभीर बीमारी की इलाज कराने के लिए या तो रायपुर आते हैं या फिर तेलांगना और महाराष्ट्र जैसे प्रदेशों में जाते हैं।
कोमल हुपेंडी ने बीजेपी के घोषणापत्र पर भी सवाल उठाए। कोमल हुपेंडी ने कहा बीजेपी ने तो हमारे पार्टी के घोषणापत्र का नाम ही कॉपी कर लिया। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसी राजनीतिक दल ने जनता को विकास की गारंटी दी, उसका दल का नाम आम आदमी पार्टी है। हमने हर प्रदेश में केजरीवाल की गारंटी के नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया है। जिसे बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में कॉपी किया और अपनी घोषणापत्र का नाम मोदी की गारंटी रखा लेकिन छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश की जनता जानती है कि बीजेपी झूठ बोलने में पीएचडी कर रखी है। ये चाहे जितनी नकल कर लें लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जानती है केजरीवाल ही असली गारंटी देता है, वो जो बोलता है उसे करके दिखाता है।