छत्तीसगढ़ : राज्य वीरता पुरस्कार 2023-24 हेतु आवेदन

कवर्धा, जनता तक खबर/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के बच्चों को किसी घटना विशेष में उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस के लिए राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसके तहत पांच बालक-बालिकाओं को 25 (पच्चीस) हजार रूपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप में प्रदान किया जायेगा।
इस पुरस्कार हेतु वर्ष 2023 के लिए प्रविष्टियॉ आमंत्रित हैं। प्रविष्टियॉ अंतिम तिथि दो जनवरी 2024 तक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रस्तुत की जा सकेगी। राज्य वीरता पुरस्कार हेतु बालक-बालिका की आयु घटना दिनांक को अधिकतम 18 वर्ष तक होनी चाहिए। निर्धारित आवेदन प्रपत्र एवं अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कबीरधाम से कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।