रायपुर : सब जूनियर राष्ट्रीय तिरंदाजी प्रतियोगिता तैयारी के संबंध के लिए हुई बैठक

रायपुर,जनता तक खबर/आज 40वीं सब जूनियर राष्ट्रीय तिरंदाजी प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित है उसकी तैयारी के संबंध में आज एक बैठक रखी गई थी बैठक में सभी लोगों के साथ मैदान में जाकर उसकी नाप की गई आवास व्यवस्था को देखा गया
और टेक्निकल टीम के साथ बारीकी से सभी चीजों पर बात की गई और आगामी राष्ट्रीय टूर्नामेंट अच्छे से संपन्न हो तकनीकी में कहीं त्रुटि न हो इस विषय पर बात की गई और छत्तीसगढ़ के ऑफिशल टेक्निकल टीम, स्कोर, आफिसियल के लिए किट की भी जांच की गई ,I card ,स्कोर के लिए सभी बातों पर बात करते हुए दोपहर भोज के साथ मीटिंग की समाप्ति के लिए इस बैठक में कोच सतीश जी अशोक दुबे जी, रविंद्र बागी जी, कोच Avan साहू जी ,कोच हीरो साहू, धमेंद्र गोफने जी अमित यादव,उपस्थित थे