नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के कच्छ में BSF के मूरिंग प्लेस का भूमिपूजन और विभिन्न परियोजनाओं का ई-लोकार्पण किया

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में नडाबेट में सैकड़ों करोड़ रूपए की लागत से इस प्रकार की व्यवस्था की गई है जिसके अंतर्गत बीएसएफ के कामकाज को आम नागरिक जान सकें, युवा प्रेरणा ले सकें और देश के वीर जवानों के त्याग, तपस्या, बलिदान और शौर्य को बच्चे गौरवान्वित होकर देख सकें। वहां बीएसएफ के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाली एक प्रदर्शनी भी लगी है और बीएसएफ के शहीद जवानों को ई-श्रद्धांजलि देने की व्यवस्था भी की गई है।
श्री अमित शाह ने कहा कि हमारे सुरक्षाबलों के जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं और उनके परिवार के कल्याण की चिंता करने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान सीएपीएफ योजना के तहत 39 लाख से अधिक आयुष्मान सीएपीएफ कार्ड वितरित किए गए हैं और 24000 से ज्यादा अस्पताल इसके साथ लिंक किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जवानों के लिए 13000 नए घर बनाए गए हैं, सीएपीएफ के ई-आवास पोर्टल पर पंजीकरण करने वालों की संख्या 489000 हो गई है और इस अकेले इनीशिएटिव से, हाउसिंग सेटिस्फेक्शन रेश्यो में 13% की वृद्धि हुई है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है,
केंद्रीय अनुग्रह राशि को भी फिर से स्ट्रीमलाइन किया गया है, हवाई कोरियर सेवाओं की भी व्यवस्था की गई है और केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार को भी आधुनिक और लोकाभिमुख बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सुरक्षाकर्मियों के लिए बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। श्री शाह ने कहा कि जवानों के समर्पण, त्याग और बलिदान को देश की 130 करोड़ की जनता बहुत सम्मान के साथ देखती है।