रायपुर : कारोबारी एवं भांजे के उपर मिर्च पाउडर छिड़क कर लाठी डंडों से किया जानलेवा हमला..लोगों ने किया थाने का घेराव…

कारोबारी पर लाठी डंडो से हमला
रायपुर,जनता तक खबर/02 सितम्बर 2024, रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में देर रात कारोबारी और उसके भांजे पर मिर्च पाउडर छिड़ककर लाठी डंडों से हमला किया गया। साथ ही बदमाशों ने चाकू से भी वार किया। मारपीट में कारोबारी संतोष नायक का हाथ फैक्चर हो गया है। आरोपियों ने दो सोने की चैन और 10 हजार नगद लुटकर फरार हो गए।
वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।
सोने की चैन लेकर फरार बदमाश – यह पूरी घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। जहां पर देर रात कारोबारी संतोष नायक और उनके भांजे के ऊपर बदमाशों ने मारपीट की। इसके अलावा कारोबारी के कार में तोड़फोड़ की गई। आरोपियों ने दो सोने की चैन और 10 हजार नगद लुटकर फरार हो गए।
वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने देर रात थाने का घेराव किया। जानकारी के अनुसार आरोपी हमलावर अवैध नशे के कारोबार में जेल जा चुके है।