Jtk: नया रायपुर की सड़कों पर ओवर स्पीड/स्टंट बाइकर्स के विरुद्ध रायपुर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई..

रायपुर,जनता तक खबर/यातायात रायपुर 26 जनवरी 2024 नया रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स गैंग द्वारा ओवर स्पीड करते हुए स्टण्टबाज़ी करने वाले लापरवाह वाहन चालकों की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री रतनलाल डांगी एवम् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सचिंद्र कुमार चौबे के नेतृत्व में थाना प्रभारी यातायात कयाबांधा नवल किशोर कश्यप के द्वारा विशेष अभियान चलाकर घेराबंदी किया गया तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद एवं थाना प्रभारी राखी के साथ मिलकर नया रायपुर के सीबीडी बिल्डिंग के आसपास कुल 16 वाहन चालको के खिलाफ बाईक स्टंट करते पकडे जाने पर तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, असुरक्षित रूप से वाहन चलाकर लोगो के जीवन को खतरे मे डालने, मौके पर वाहन के कागजात पेश नही करने, बिना नम्बर के वाहन चलाने संबंधी IPC एवं M.V. Act की धाराओ 279 IPC 184, 130/177, 39/192(1)A, M.V. Act के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गई। थाना मंदिर हसौद के द्वारा पकड़े गए बाइकर्स जानकारी निम्न अनुसार है:-

01. विमल जोशी पिता स्व. राजेश जोशी उम्र 22 वर्ष पता संतोषी नगर सुमीत बाजार के पीछे थाना टिकरापारा जिजा रायपुर रायपुर (KTM Duke CG-04-PC-2796)

02. अमित यादव पिता उमेन्द्र यादव उम्र 28 वर्ष पता ग्राम अटारी थाना कबीर नगर जिला रायपुर (पल्सर CG-04-PL-7609)

03. संदीप रानाडे पिता आत्माराम रानाडे उम्र 18 वर्ष पता ग्राम गुमा थाना उरला जिला रायपुर (पल्सर CG-04-PF-7236)

04. तरूण मंजारे पिता लक्ष्मण मंजारे उम्र 31 वर्ष पता छपोरा थाना विधानसभा जिला रायपुर (पल्सर CG-04-PB-7155)

05. धनेश साहू पिता लोकुराम साहू उम्र 20 वर्ष पता रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर (पल्सर CG-04-PM-4703)

06. राकेश लोधी पिता नरेश लोधी उम्र 20 वर्ष पता न्यू प्रगति नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर (यामहा R-15 CG-04-MS-4796)

07. खेमराज साहू पिता नरसिंह नाथ साहू उम्र 19 वर्ष पता शुभम के मार्ट के पीछे संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर (KTM CG-04-LW-9734)

08. अनस ओगरे पिता स्व. नामदास ओगरे उम्र 20 वर्ष पता बनरसी थाना माना कैंप जिला रायपुर (पल्सर CG-04-NY-9542)

09. मोहम्मद रिजवान पिता मोहम्मद हमीब उम्र 18वर्ष पता सेमरिया मुर्गी फार्म मोहल्ला थाना विधानसभा जिला रायपुर (यामहा R-15 CG-04-MS-2751)

इसी प्रकार थाना राखी द्वारा नया रायपुर के सतनाम चौक, दीनदयाल उपाध्याय चौक, मंत्रालय टर्निंग के आसपास कुल 07 वाहन चालकों के खिलाफ बाइक स्टंट करते पकड़े जाने पर तेज गति हमला प्रवाही पूर्वक वाहन चलाने स सुरक्षित रूप से वाहन चलाकर लोगों के जीवन को खतरे में डालने आईपीसी एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 279 ipc 184 एमवी एक्ट के तहत प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

1. कमल कुमार बिरवंश पिता राम की वीरवंश उम्र 21 वर्ष निवासी अटारी नंदनवन थाना आमानाका जिला रायपुर पल्सर बाइक सीजी 04 टीसी 4810

2. ⁠संजय साहू पिता पिता खेमलाल साहू उम्र 19 वर्ष निवासी धनेली थाना धरसीवा रायपुर मोटरसाइकिल पल्सर CG04 सीजी pe 8337

3. ⁠रवि कुमार साहू पिता कमल साहू उम्र 22 वर्ष पता रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर मोटरसाइकिल केटीएम सीजी 04 एमटी 5808

4. रोहित चौधरी पिता संजय चौधरी उम्र 19 वर्ष गाजी नगर बिरगांव थाना उरला रायपुर यामाहा एमटी सीजी 04 पीजे 1918

5. अमित मंडल पिता मनोरंजन मंडल उम्र 18 वर्ष माना कैंप थाना माना रायपुर मोटरसाइकिल पल्सर CG04 पीजी 2019

6. बिरगांव दुर्गा नगर थाना उरला रायपुर निवासी नाबालिग अपचारी बालक टीवीएस सीजी 04 ny 40 15

7. ⁠ उम्र 17 वर्ष निवासी धनेली थाना धरसीवा रायपुर निवासी नाबालिग अपचारी बालक पल्सर सीजी 04 PM 2106

बता दे कि इसके पूर्व अभी यातायात पुलिस रायपुर द्वारा थाना प्रभारी मंदिर हसौद एवं थाना राखी के साथ संयुक्त रूप में अभियान चलाकर बाइकर्स गैंग के विरुद्ध कार्रवाई किया गया है किंतु उपद्रवी वाहन चालकों द्वारा पुनः स्टंट बाइक करने की शिकायत प्राप्त होने पर भारतीय दंड विधान की धारा 279 के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129