बालोद थाना प्रभारी रविषंकर पांडे के नेतृत्व में लगातार हो रही असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही, अवैध करोबारी हुए भूमिगत

बालोद,जनता तक खबर/बालोद थाना प्रभारी रविषंकर पांडे के नेतृत्व में शहर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के असमाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिससे असमाजिक तत्वों में डर का माहौल है तो वहीं अवैध कारोबार करने वाले लोग भूमिगत हो गए हैं।
आपको बता दें के जब से सिटी कोतवाली की बागडोर रविषंकर पांडे ने सम्हाली है तब से लगातार अवैध कारोबार में संलिप्त असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है साथ ही अवैध कारोबार पर संलिप्त लोगों को ग़लत कार्य छोड़ने की समझाइश दी जा रही है जिससे कई ऐसे युवा है जो आज सही राह में आकर मेहनत कर अपने घर परिवार की आजीविका चला रहे हैं जिससे शहर में शांति का वातावरण है।
बालोद पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जब से युवा थाना प्रभारी की पोस्टिंग हुई तब से लेकर आज तक जुआ सट्टा और अवैध शराब पर कुल 188 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है जो इस प्रकार है
जुआ एक्ट के 24 प्रकरण,सट्टा के 22 प्रकरण, आबकारी एक्ट के 97 प्रकरण पर कार्यवाही हुई है तो वहीं वर्ष 2024 में अब तक जुआ एक्ट के 4 प्रकरण,सट्टा के 1 प्रकरण,और आबकारी एक्ट के 39 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।
बालोद शहर के गणमान्य नागरिकों का मानना है के जबसे इस युवा थाना प्रभारी ने बालोद सिटी कोतवाली की कमान संभाली है तबसे शहर में शांति का और असमाजिक तत्वों में डर का माहौल है।