छत्तीसगढ़ : शराब घोटाला – EOW ने अनवर और नितेश के बेटों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

रायपुर,जनता तक खबर/रायपुर छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले मालमे में EOW ने मंगलवार को आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर और कारोबारी नितेश पुरोहित के बेटे को हिरासत में ले लिया है।
अनवर ढेबर फिलहाल जेल में बंद है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज हो गई थी।जिसके बाद उसे लगातार जेल में ही रहना पड़ा था। EOW ने इस मामलें में बड़ा एक्शन लेते हुए दोनों कारोबारियों के बेटों को हिरासत में लिया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में कथित तौर पर हुए तीन हजार करोड़ के शराब घोटाला में ईडी की गिरफ्तारी के बाद से जेल बंद अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को एसीबी-ईओडब्ल्यू ने पहले ही गिरफ्तार किया था।