छत्तीसगढ़ : सोनवाही, बोड़ला में डायरिया से हुई मौत की जांच हेतु गठित समिति का प्रतिवेदन – कांग्रेस 

रायपुर,जनता तक खबर/प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बैगा जनजाति के लोगो की सोनवाही बोडला में डायरिया से हुई मौत की जांच हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष दलेश्वर साहू की  रिपोर्ट मीडिया के समक्ष सार्वजनिक किया।

माननीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सोनवाही बोड़ला में डायरिया से मौत की जांच हेतु गठित समिति द्वारा आज दिनांक 17.07.2024 को कवर्धा जिले के विकासखण्ड बोड़ला स्थित ग्राम सोनवाही का दौरा कर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मृतक परिवार के परिजनों से मुलाकात किया गया जो कि निम्नानुसार है-

1. स्व. श्रीमती फूलबाई पति मंगल सिंह बैगा उम्र 35 वर्ष ग्राम सोनवाही वि.खं. बोड़ला।
2. स्व. श्री सुरेश बैगा पति सोनाऊ बैगा उम्र 35 वर्ष ग्राम सोनवाही वि.खं. बोड़ला।
3. स्व. श्री सोमसिंह बैगा पिता इतवारी बैगा उम्र 42 वर्ष ग्राम सोनवाही वि.खं. बोड़ला।
4. स्व. श्रीमती दिलेश्वरी पति पुसु बैगा उम्र 35 वर्ष ग्राम सोनवाही वि.खं. बोड़ला।
5. स्व. कु.लक्ष्मी बैगा पिता मंगल बैगा उम्र 10 वर्ष मुत्यु स्थल ग्राम सोनवाही वि.खं. बोड़ला निवासी पड़की पारा वि.खं. सहसपुर लोहारा।
उपरोक्त मृतक परिवारों के परिजनों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर तथ्यों की जानकारी ली गई जिसके अनुसार –

ग्राम सोनवाही आदिवासी बैगा जनजाति बाहुल क्षेत्र है। यहां बरसात के पूर्व प्रशासन द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता हेतु की जाने वाली समुचित व्यवस्था जैसे नाली की सफाई, डी.डी.टी. का छिड़काव, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम संचालित नहीं किया गया। प्रशासन की इस प्रकार अनदेखी से 5 बैगा जनजाति व्यक्तियों की मौत हो गई।

ग्राम सोनवाही के ही डायरिया पीड़ित श्री झिंगरा बैगा उम्र 35 वर्ष के बीमार होने से उप स्वास्थ्य केंद्र झलमला में 02 दिवस उपचार पश्चात जिला चिकित्सालय कवर्धा रिफर किया गया जहां 08 दिवस इलाज के पश्चात संध्या काल में डिस्चार्ज कर उसको उसके हाल में छोड़ दिया गया जबकि शाम 4 बजे के पश्चात कवर्धा से सोनवाही तक जाने केए किसी प्रकार की परिवहन व्यवस्था नहीं होने से उक्त मरीज को दर-दर भटकना पड़ा जिसके फलस्वरूप मरीज को पैदल अपने गंतव्य पर जाने मजबूर होना पड़ा।

घटना होने के पश्चात प्रशासन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जांच तथा दवाइयों की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। उक्त शिविर में जाने वाले मरीजों को जांच एवं इलाज हेतु अन्यत्र स्वास्थ्य केंद्र तथा 35 किमी दूर स्थित जिला चिकित्सालय में रिफर किया जा रहा है।
ऽ जल जीवन मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्यों के असफल होने के कारण ग्राम सोनवाही के बैगा जनजाति के लोगों को मजबुरी में कुआं तथा झिरिया से पानी पीना पड़ रहा है।

डायरिया मलेरिया का प्रकोप होने के बाद भी लगभग 60 परिवारों वाले ग्राम सोनवाही में सिर्फ 05 मृतक के परिवार वालों को मच्छरदानी प्रशासन द्वारा दिया गया है जबकि लगभग 40 मलेरिया के मरीज डायग्नोसीस किये जा चुके है।

विशेष केंद्रीय उप योजना के तहत ग्राम सोनवाही वि.खं. बोड़ला योजना में शामिल है। जांच के दौरान यह प्रकाश में आया कि उक्त योजना का लाभ सोनवाही के स्थानीय बैगा जनजाति के लोगों को नहीं दिया गया है।

जांच समिति में विधायक दलेश्वर साहू, विधायक इंद्र शाह मंडावी, विधायक जनक ध्रुव, पूर्व विधायक ममता चंद्राकर, पूर्व विधायक नीलकंठ चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष होरी राम साहू थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129