CG jtk : जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जमुई से 6,600 करोड़ के विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

स्वाधीनता संग्राम में सबसे बड़ लगाकर दी गई विभागीय योजनाओं की जानकारी बलौदाबाजार, जनता तक खबर/15 नवंबर 2024/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदिवासी जननायक धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जन्म जयंती वर्ष के मौके पर आज जिले में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित सर्व समाज डॉ भीमराव अंबेडेकर मांगलिक भवन में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार राज्य के जमुई से वर्चुअली जुड़कर संबोधित किया। उन्होंने बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका और उनकी प्रेरणादायक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान बिरसा आज भी हमारे समाज में एक आस्था के प्रतीक बने हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और विशेष डाक टिकट भी जारी किया।

साथ ही इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया।

जिला जमुई से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय दिवस,कार्तिक पूर्णिमा,देव दिवाली, गुरु नानक प्रकाशपर्व की बधाई दी और कहा कि भगवान बिरसा मुंडा 150 जन्म जयंती उत्सव कार्यक्रम अगले एक साल तक मनाया जायगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन बनाने की घोषणा भी की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति पूजक भी है,भगवान राम के प्रति भी यह समाज अटूट श्रद्धा रखता है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज का आजादी के प्रति अमूल्य योगदान रहा है, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आदिवासी महानायकों का देश,समाज और आजादी के प्रति गए योगदान को याद किया और कहा कि हम सब देशवासी इन महानायकों के ऋणी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनजातीय समाज के विकास के लिए भारत सरकार के द्वारा लागू किए गए योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में भी बताया।

जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भारत माता,छत्तीसगढ़ महतारी,भगवान बिरसा मुंडा एवं शहीद वीर नारायण सिंह के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बिलाईगढ़ पूर्व विधायक सनम जांगड़े,महिला आयोग सदस्य लक्ष्मी वर्मा,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चितावर जायसवाल,जिला पंचायत सदस्य अदिति बाघमार, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा,उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव, छ.ग.स्काउट गाइड प्रदेश उपाध्यक्ष विजय केसरवानी,कलेक्टर दीपक सोनी जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र ध्रुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी लोगों को आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के पावन अवसर की शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज हम यहाँ जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन में एकत्रित हुए हैं, जो हमारे आदिवासी समाज की महान परंपराओं, संस्कृति,और स्वाभिमान का प्रतीक है। भगवान बिरसा मुंडा,हमारे गौरवशाली इतिहास के उस नायक का नाम है, जिन्होंने न केवल अपने समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया,बल्कि पूरे देश को स्वतंत्रता के संघर्ष में एक नई दिशा दी। उनके संघर्ष, उनकी वीरता,और उनकी अटूट संकल्पशक्ति ने हमें यह सिखाया कि यदि हमारा संकल्प मजबूत हो,तो कोई भी कठिनाई हमें रोक नहीं सकती। उन्होंने जल,जंगल,और जमीन की रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित किया और आदिवासी समाज के लिए एक नई जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने साथ हो कहा कि देश के स्वाधीनता संग्राम में यदि किसी समाज का योगदान है तो जनजाति समाज का स्थान सबसे अग्रणी है।

जितने भी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह,महाराणा प्रताप या शिवाजी सभी के साथ जनजाति समाज के लोग ही संघर्ष में साथ में थे। जिनके बदौलत देश से अंग्रेजों एवं मुगलों को खदेड़ने का कार्य किया गया।

इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी ने जनजाति विकास पर किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को एवं समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आदिवासी नागरिकों प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभागवार विभागीय गतिविधियों के लिए लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। जिसमें आदिवासी विकास,वन,पंचायत एवं ग्रामीण विकास,कृषि,समाज कल्याण, रोजगार कार्यालय हम होंगे कामयाब, स्वास्थ्य विभाग एवं नगरीय निकाय विभाग शामिल थे। साथ ही विभागीय स्टॉल से बल्दाकछार एवं अवराई के विशेष पिछड़ी जनजाति के 20 हितग्राहियों को पीएम जनमन के तहत आवास की चाबी, 2 किसानों को स्पेयर, 5 को मसूर बीज का वितरण किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर उन्होंने आयुष्मान कार्ड का वितरण करते हुए खुद का बल्ड प्रेशर का जांच कराया। साथ ही एकलव्य आदिवासी स्कूलों बच्चों द्वारा आकर्षक आदिवासी नृत्य एवं अन्य समिति द्वारा आकर्षक गौरा-गौरी पूजन का दृश्य का प्रस्तुति किया गया। इस मौके पर अपर कलेक्टर भूपेंद्र अग्रवाल, एसडीएम अमित गुप्ता,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय आदिवासी समाज के प्रतिनिधि एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129