छत्तीसगढ़ : भाजपा का घोषणा पत्र सच्चाई और जन भावना पर आधारित होगा जिसे हम पूरा करेंगे – विजय बघेल

अंबिकापुर, जनता तक खबर/सरगुजा संभाग में 5 दिवसीय दौरा कार्यक्रम अंतर्गत दुर्ग लोक सभा सांसद और भाजपा घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक विजय बघेल ने विधान सभा अंबिकापुर के संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में तथा विधान सभा क्षेत्र लुण्ड्रा के शिव मंदिर प्रांगण रघुनाथपुर में बैठक को संबोधित किया, बैठक में उपस्थित सभी वर्ग के लोगों से उन्होंने घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगे।
बैठकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र समिति में सरगुजा संभाग से पांच लोग हैं, हम लोग प्रत्येक विधानसभा में जा रहे हैं और सभी वर्ग के लोगों से मिल रहे हैं, भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर लोगों में रुझान है, हमें अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। हम समाज के सभी वर्ग से मिल कर पूछ रहे हैं कि भाजपा के सरकार से क्या अपेक्षा है, कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए झूठी घोषणा पत्र बनाई, जनता के साथ छल किया और किया हुआ एक भी वादा पूरा नहीं किया, परंतु भाजपा का घोषणा पत्र सच्चाई और सभी वर्ग के जन भावना पर आधारित होगा, और घोषणा पत्र में भाजपा द्वारा किया गया एक एक वादे को पूरा किया जाएगा। आज घोषणा पत्र सुझाव के लिए हम जहां जहां जा रहे हैं वहां लोग बड़े उत्साह से स्वयं आकर मिल रहे हैं।
आगे विजय बघेल ने कहा कि पूरे देश के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जैसा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार में हुआ है, कांग्रेस ने सभी वर्ग के कर्मचारियों को धोखा दिया है, नतीजा यह है कि आज सभी विभाग के कर्मचारी सरकार के खिलाफ हड़ताल पर हैं, आजादी के 75 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ कि मंत्रालय तक को बंदकर दिया गया, यहां तक कि राजपत्रित अधिकारी भी हड़ताल पर चले गए, चाहे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हों, मितानीन हों, दैनिक वेतन भोगी या अन्य विभाग के सरकारी कर्मचारी हों सभी लोग कांग्रेस सरकार में ठगे गए,
पूरे 5 साल केवल हड़ताली सरकार के नाम पर कांग्रेस सरकार जानी जाएगी। आगे उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव पर भी तंज कसते हुए कहा कि पिछले चुनाव में लोगों को गुमराह करने के लिए यहां के बाबा ने घोषणा पत्र जारी किया और सरकार बनते ही यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि मेरा तो कोई सुनता ही नहीं है, और अपने निजी स्वार्थ के लिए जनता को गुमराह करते हुए टी एस बाबा ने नाटकीय अंदाज में पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया, स्वास्थ्य मंत्री बने रहे और बाद में उपमुख्यमंत्री का पद लेकर आ गए।
उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हताश और परेशान बताया और कहा कि मुख्यमंत्री भी हारेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र जनभावना से जुड़ा होगा और समाज के सभी वर्गों के लिए होगा जिससे सर्वांगीण विकास को गति मिलेगा। उन्होंने घोषणा पत्र के लिए *छत्तीसगढ़िया मन के बात* बॉक्स में लिखित सुझाव डालने का अपील किया।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्ग के लोग उपस्थित हुए। इसमें महिला समूह, मितानिन, आंगनबाड़ी, छोटे बड़े व्यवसायी, किसान, श्रमिक, वकील, सीए, सब्जी विक्रेता वर्ग, मजदूर वर्ग, किराना दुकान संघ, ऑटो रिक्शा चालक संघ, भजन मंडली संघ, प्रमुख सामाजिक संगठन, पशु पालक, मछुवारा, कर्मचारी, पेंशनधारी, पौनी पसारी, कोटवार ,पत्रकार तथा अन्य वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और घोषणा पत्र के लिए सुझाव दिए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता , पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।