रायपुर : तीन दिनों का क्रिया योग ध्यान एवं दीक्षा शिविर 22 से 24 तक

रायपुर,जनता तक खबर/क्रियायोग ध्यान केंद्र रायपुर द्वारा हरिहरानंद गुरुकुलम के स्वामी परिपूर्णानंदा गिरि एवं उनके सहयोगी संतों की उपस्थिति व मार्गदर्शन में क्रिया योग दीक्षा, सघन ध्यान साधना एवं सत्संग का तीन दिवसीय शिविर 22 से 24 सितंबर तक साइंस कॉलेज के पीछे सरस्वती शिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
भगवान श्री कृष्णा है क्रिया योग ध्यान के जनक –क्रिया योग ध्यान आत्मोपलबब्धि शास्त्रोंक्त, विज्ञान समाप्त, सरलतम प्रविधि है, जिसका सूत्रपात स्वयं भगवान श्री कृष्णा ने किया है । श्री कृष्ण भगवान ने इस अविनाशी योग को सूर्य से, सूर्य ने अपने पुत्र वैवष्णत मनु से और मनु ने अपने पुत्र राजा इक्ष्वाकु से कहा । जिसका उल्लेख श्री भागवत गीता में है। इस योग का अभ्यास गुरु परंपरा के तहत दीक्षा ग्रहण कर किया जाता है। इस युग में चिरंजीवी महाअवतार बाबाजी द्वारा क्रिया योग को पुनः प्रकाशित किया गया है। गुरु – शिष्य परंपरा के अंतर्गत वर्तमान में परमहंस प्रज्ञानानंद द्वारा हरिहरानंद गुरुकुलम बालीघाई जगन्नाथ पुरी एवं प्रज्ञान मिशन ( अंतरराष्ट्रीय) के तत्वावधान में इस योग को पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित किया जा रहा है।
शिविर में भाग लेने के लिए पंजीयन जरूरी क्योंकि इस शिविर में गुरु परंपरा के तहत दीक्षा प्राप्त साधक ही क्रिया योग साधना प्रविधि में भाग ले सकते है । इसलिए जिज्ञासु जान इसी शिविर में स्वामी जी से दीक्षा लेकर इसमें सम्मिलित हो सकेंगे। दीक्षा के लिए 20 सितंबर तक पंजीयन करना होगा ।