छत्तीसगढ़ : कोरोना के 3 मरीज मिले, रायपुर, बिलासपुर, कांकेर जिले से हुई एक-एक मरीज की हुई पहचान
रायपुर,जनता तक खबर/देश में एक बार फिर कोरोना के मामले देखने को मिल रहे है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के 3 पाँजिटिव केस मिल चुके है. जिसमें रायपुर, बिलासपुर और कांकेर जिले से एक-एक मरीज की पहचान हुई है। संक्रमित मरीज में रायपुर एम्स की एक नर्स भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नर्स का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है.
बिलासपुर में एक 49 वर्षीय व्यक्ति जो मुंबई से वापस आया था। एंटीजन टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। वहीं कांकेर के जंगलवार कॉलेज में ट्रेनिंग लेने पहुंचे एक जवान की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
एम्स की नर्स भी संक्रमित
महामारी नियंत्रण के संचालक डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि रायपुर AIIMS में काम करने वाली नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को निर्देश दिए गए हैं कि वह एक सप्ताह में अस्पताल आने वाले मरीज का भी टेस्ट करवाए।